Sunday, October 9, 2011

माँ तू क्यूँ इतनी अच्छी है |

दुनिया की इस भीड़ में माँ बस,
तू ही एक साथी सच्ची है |
अपने इस नालायक बेटे की,
माँ तू क्यूँ इतनी अच्छी है |

माँ तू जब साथ में होती थी ,
तब मैं ना किसी से डरता था |
तेरे बिन तो स्कूल के हर एक,
घंटे में रोया करता था |

मेरी बस एक चीख से ही,
तेरे आंसू आ जाते थें |
पर माँ तेरी प्यार की फूंक से तो,
हर इक दर्द खो जाते थें |

माँ तू तो ही तो मेरी  प्रेरणा है,
हर मुश्किल में मेरी शक्ति है |
तुझसे ही दुनिया में प्यार है,
तुझसे ही मन में भक्ति है |

भगवान् को न मैं जानू,
बस तुझसे प्यार करता हूँ |
फिर भी उस परमात्मा से मैं,
एक ही निवेदन करता हूँ,

मेरी माँ के आँखों में,
कभी आंसू ना आये,
मेरी माँ के आँखों में,
 कभी आंसू ना आये |

============
There was a quotation I want to share "It takes three seconds to say I Love You but a Lifetime to remember that you never did"
Tell your mom that you Love her.....

Thursday, March 18, 2010

गम बेहिसाब न दें |

ऐ खुदा तेरे फरिश्तों को कुछ होश नहीं |
ऐ खुदा तेरे फरिश्तों को कुछ होश नहीं |


वो खुशियों का तो हिसाब रखतें हैं,
लेकिन गम का नहीं |

उन्हें कह दो;
उन्हें कह दो;
की गम बेहिसाब न दें,


वरना मैं भी एक दिन,
खुदा न बन जाऊं |

Monday, February 22, 2010

जिंदगी तेरे लाख हैं रंग !!

राह में कई थे अपने ,
हर मोड़ पर इक  बिछड़ता रहा
मैं जान न सका |

जिंदगी तेरे लाख हैं रंग
पर इक भी रंग को
मैं पहचान न सका ||

कभी मेले दिखाए हसीन तो,
कहीं बाज़ार था भरा हुआ,
कभी बिक रही थी खुशियाँ तो,
कहीं सपना नीलाम था हुआ;

पर इक भी हिसाब खरीद का
मैं ठीक लगा न सका |
जिंदगी तेरे लाख हैं रंग
पर इक भी रंग को
मैं पहचान न सका ||

कहीं प्यार दिलाया अपनों का,
तो कहीं दोस्त थे खड़े हुए,
कभी दिखाया आशियाँ महबूब का,
तो कहीं मंदिर मिले बने हुए;

पर इक भी किरदार दिया हुआ,
मैं  निभा  न सका |
जिंदगी तेरे लाख हैं रंग
पर इक भी रंग को
मैं पहचान न सका ||