दुनिया की इस भीड़ में माँ बस,
तू ही एक साथी सच्ची है |
अपने इस नालायक बेटे की,
माँ तू क्यूँ इतनी अच्छी है |
माँ तू जब साथ में होती थी ,
तब मैं ना किसी से डरता था |
तेरे बिन तो स्कूल के हर एक,
घंटे में रोया करता था |
मेरी बस एक चीख से ही,
तेरे आंसू आ जाते थें |
पर माँ तेरी प्यार की फूंक से तो,
हर इक दर्द खो जाते थें |
माँ तू तो ही तो मेरी प्रेरणा है,
हर मुश्किल में मेरी शक्ति है |
तुझसे ही दुनिया में प्यार है,
तुझसे ही मन में भक्ति है |
भगवान् को न मैं जानू,
बस तुझसे प्यार करता हूँ |
फिर भी उस परमात्मा से मैं,
एक ही निवेदन करता हूँ,
मेरी माँ के आँखों में,
कभी आंसू ना आये,
मेरी माँ के आँखों में,
कभी आंसू ना आये |
============
There was a quotation I want to share "It takes three seconds to say I Love You but a Lifetime to remember that you never did"
Tell your mom that you Love her.....
तू ही एक साथी सच्ची है |
अपने इस नालायक बेटे की,
माँ तू क्यूँ इतनी अच्छी है |
माँ तू जब साथ में होती थी ,
तब मैं ना किसी से डरता था |
तेरे बिन तो स्कूल के हर एक,
घंटे में रोया करता था |
मेरी बस एक चीख से ही,
तेरे आंसू आ जाते थें |
पर माँ तेरी प्यार की फूंक से तो,
हर इक दर्द खो जाते थें |
माँ तू तो ही तो मेरी प्रेरणा है,
हर मुश्किल में मेरी शक्ति है |
तुझसे ही दुनिया में प्यार है,
तुझसे ही मन में भक्ति है |
भगवान् को न मैं जानू,
बस तुझसे प्यार करता हूँ |
फिर भी उस परमात्मा से मैं,
एक ही निवेदन करता हूँ,
मेरी माँ के आँखों में,
कभी आंसू ना आये,
मेरी माँ के आँखों में,
कभी आंसू ना आये |
============
There was a quotation I want to share "It takes three seconds to say I Love You but a Lifetime to remember that you never did"
Tell your mom that you Love her.....





